जगद्गुरू रामानन्दाचार्य गोशाला एवम् उद्यान
गंगा पार डुमरी काशी श्रीमठ से एक कि.मी पूर्व दक्षिण में स्थित है यह गो सेवा का प्रकल्प है यह का उपवन व उद्यान अपनी विविधता शुषमा विशालता के द्वारा श्री मठ की क्षण क्षण संवर्धित कर रहा है। आंवला नवमी जैसे धार्मिक कृत्यों के बहुधा वनभोज भी यहाँ सहभोज के रूप में समायोजित है ।एकांतिक साधना का भी यह अनुपम आश्रम है यह श्रीमठ के बाहनों का विश्रामालय है। श्रीमठ की सेवा के लिए यहाँ से तुलसीदल पुष्प शाकादि प्रचुर मात्रामें उपलव्ध होते है । इसका क्षेत्रफल पांचबीघे में प्रसारित हैं।यहाँ अनेक प्रकार के फलबान बृक्ष तथा सुंगन्धिपूर्ण लताओं की पंक्तियां मन मोह लेती है ।